Bollywood


शाहरुख खान की कामयाबी के शानदार 33 साल : टीम SRKऔर एम्पल मिशन ने DDLJकी स्क्रीनिंग के साथ मनाया जश्न

मुम्बई. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्म इंडस्ट्री में शानदार 33 साल हो गए हैं. किंग खान की पहली फिल्म ‘दीवाना 25 जून 1992 को रिलीज हुई थी. इस बेहतरीन सफ़र का जश्न मनाने के लिए टीम SRK मुंबई और बादशाह ऑफ बॉलीवुड के फैंस मराठा मंदिर थिएटर में उनकी बेमिसाल फिल्म "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे" देखने पहुंचे. शाहरुख खान की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) को 30 वर्ष भी पूरे हो गए हैं और इस फिल्म का जादू अब भी बरकरार है. 
 
टीम SRK ने एम्पल मिशन के साथ DDLJ के 30 साल पूरे होने का जश्न मनाया. इस अवसर पर शाहरुख खान के कई हमशक्ल भी नजर आए जिन्होंने एसआरके के अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया. 
शाहरुख खान की कामयाबी के 33 साल के पोस्टर उनके फैंस लिए हुए थे.
 
इस अवसर पर समाजसेवी और परोपकारी अनिल काशी मुरारका ने कहा कि सबको पता है कि बॉलीवुड का किंग एक ही है जिसे सारी दुनिया शाहरुख खान के नाम से जानती है, जिसे कोई हरा नहीं सकता. वह जितने बड़े फिल्म स्टार हैं उतने ही अच्छे इंसान भी है. आज हम यहां डबल सेलिब्रेशन मना रहे हैं फिल्मी दुनिया में शाहरुख के 33 शानदार साल और उनकी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के 30 साल होने का. शाहरुख खान हमेशा नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा रहे हैं. युवा उन्हें रोल मॉडल मानते हैं और उनके प्रति प्रशंसकों की दीवानगी देखने लायक होती है."
 
बड़े पर्दे पर DDLJ की स्क्रीनिंग हुई और SRK के लाजवाब 33 साल के प्यार, सिनेमा और स्टारडम को सेलिब्रेट किया गया. फिल्म देखने के बाद जश्न का माहौल नजर आया. केक काट कर शाहरुख खान के तीन दशकों की यात्रा की खुशी मनाई गई. फैन ने खूब मस्ती की. 
 
बता दें कि शाहरुख खान की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) को कई अवॉर्ड मिले थे. इस रोमांटिक फिल्म से आदित्य चोपड़ा ने निर्देशन की शुरुआत की थी. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे राज और सिमरन की प्रेम कहानी ब्यान करती है, जो 1995 मे रिलीज हुई थी. 
शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने इतिहास रच दिया था. 
 
शाहरुख खान की फ़िल्में, उनके डायलॉग और गाने लोगों की जुबान पर रहते हैं. किंग खान के फैंस उनके दीवाने हैं. शाहरुख ने टीवी शो फौजी में काम किया. इसके बाद 1992 में शाहरुख की पहली मूवी ‘दीवाना आई थी जिसमें शाहरुख के अलावा दिव्या भारती, ऋषि कपूर भी थे.
 
टीम SRK से जुड़ी एक फैन ने कहा कि सोशल ऐक्टिविस्ट और परोपकारी अनिल काशी मुरारका जी का बहुत शुक्रिया कि उन्होंने इस इवेंट के लिए हमारा स्पोर्ट किया. टीम SRK शाहरुख खान के साथ हमेशा है. उनकी आने वाली जो भी फ़िल्में होंगी हम सब उन्हें देखेंगे और उनके करिश्मे को एंजॉय करेंगे.


by Gaazi Moin


Related Articles