Bollywood


अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा के साथ कंट्री क्लब ने एशिया के सबसे बड़े नवरात्रि उत्सव की घोषणा की

मुंबई, कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलिडेज़ लिमिटेड जिसके दुनिया भर में 35 से ज़्यादा अपने क्लब और 50 से ज़्यादा फ्रैंचाइज़ी क्लब हैं, ने एशिया के सबसे शानदार नवरात्रि उत्सव की घोषणा की है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा भी मौजूद रहीं। यह भव्य आयोजन कंट्री क्लब के दुनिया भर में अपने 20 लाख सदस्यों के लिए यादगार अनुभव होने वाला है। इस अवसर पर सिमरन आहूजा ने एंकरिंग की. दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई. शर्लिन चोपड़ा ने गरबा डांस किया. कंट्री क्लब के चेयरमैन राजीव रेड्डी जिन्हें क्लब के किंग के नाम से जाना जाता है, ने शर्लिन चोपड़ा को वीआईपी गोल्ड मेंबरशिप 
कार्ड तोहफे में दिया. 
 
एशिया का सबसे बड़ा नवरात्रि उत्सव 9-दिवसीय भव्य आयोजन होगा. बॉलीवुड स्टार पावर शर्लिन चोपड़ा अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगी और इसमें चार चाँद लगा देंगी. दुनिया भर के क्लब के सभी सदस्य इसमें भाग ले सकते हैं और विशेष लाभ उठा सकते हैं.
 
शर्लिन चोपड़ा ने कहा कि कंट्री क्लब से जुड़कर मैं बहुत खुश और गौरवांवित महसूस कर रही हूं. नवरात्रि ऐसा उत्सव है जिसमें सभी मिलकर डांस करके एंजॉय करते हैं. मेरे परिवार में हर त्यौहार बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि के लिए तैयार होना डांस करना खुशी मनाने का एक बहाना होता है. कंट्री क्लब कांदिवली मे जाकर 27 सितंबर 2025 को नवरात्रि मनाने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं. आप जहां भी जाएंगे कंट्री क्लब पाएंगे. जब मैं हैदराबाद में रहती थी तो मेरे पिता जी मुझे स्विमिंग के लिए कंट्री क्लब ले जाते थे, मैंने पहली बार डांडिया कॉलेज के दोस्तों के साथ कंट्री क्लब मे ही खेला था. सब एकजुट होकर डांडिया खेलते हैं.
 
राजीव रेड्डी ने कहा कि शर्लिन चोपड़ा बहुत बेहतरीन अभिनेत्री हैं एनर्जी और सकारत्मक सोच से भरी हुई है. राजनीतिज्ञ, खिलाड़ी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स सभी कंट्री क्लब आते रहे हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन, सुष्मिता सेन, रेणुका चौधरी, अटल बिहारी वाजपेयी, सुनील दत्त, एस एम कृष्णा पूर्व मुख्यमंत्री कर्नाटक , कपिल देव, सुनील गावस्कर, अरविंद डी सिल्वा , सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सानिया मिर्जा, मैरी कॉम, निकहत जरीन, पी वी सिंधु सभी कंट्री क्लब आए हुए हैं.
 
- Gaazi Moin
 


Related Articles