Bollywood


लेखक निर्देशक कुमार नीरज की बहुचर्चित फिल्म "शेल्टर होम" का पोस्टर हुआ लॉन्च, 28 नवंबर को होगी रिलीज

लेखक निर्देशक कुमार नीरज की बहुप्रतीक्षित फिल्म "शेल्टर होम" का पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. ये फिल्म 28 नवंबर को पैन इंडिया सिनेमाघरों मे रिलीज होगी. फिल्म के पोस्टर को खूब सराहना मिल रही है। अब दर्शकों को इंतज़ार है कि निर्देशक कुमार नीरज, कैमरामैन नजीब खान और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की यह तिकड़ी पर्दे पर क्या कमाल दिखाती है। 
 
सच्ची घटना से प्रेरित और अनोखी फिल्म शेल्टर होम को अगस्त 2024 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रदर्शित किया जा चुका है और इस के अछूते विषय को लेकर दुनिया भर में इसे सराहना मिली है।
 
इस फिल्म के गानों को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है, जिसमें हिना पांचाल भी नज़र आ रही हैं। गदर और कई अन्य फिल्मों से मशहूर हुए जाने-माने डीओपी नजीब खान इस फिल्म के कैमरामैन हैं।
 
यह फिल्म बिहार मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड पर आधारित है। यह घटना न केवल समाज के लिए एक अभिशाप बनकर सामने आई, बल्कि इसमें राजनीतिक पृष्ठभूमि भी शामिल थी। इस फिल्म की खास बात यह है कि इस का निर्माण चार महिला निर्माताओं, वैशाली देव, बीना शाह, मुन्नी सिंह और खुशबू सिंह ने किया है।
 
फिल्म के कलाकारों में राजवीर सिंह, अक्षय वर्मा, नाज़नीन पटनी, निशाद राज राणा, उरज़ान इच्छापोरिया, दिव्या त्यागी, अनामिका पांडे, सनीषा मौर्या, आशीष सिंह चौहान, जय प्रकाश शुक्ला (जेपी), अनिल कुमार यादव, दीपक शर्मा, प्राची मिश्रा, डॉ. अभिनव श्रीवास्तव, रोहित भारद्वाज और शक्ति कुमार का नाम उल्लेखनीय है।
 
स्पार्क मीडिया और एएए प्लैनेटरी फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत लेखक एवं निर्देशक कुमार नीरज की इस फिल्म के सह निर्माता मोहम्मद शफीक, संगीतकार रतन रवानी, तेजस्वी राज, गायक एवं संगीतकार रोशन सिंह काशी और गायिका इशिता विश्वकर्मा और रितु पाठक हैं.
 


Related Articles