मुम्बई. 1000 बच्चों को वापस स्कूल भेजने के लिए "लाइट ऑफ़ लाइफ़ ट्रस्ट" ने एक संगीतमय फ़ंडरेजर कार्यक्रम 'सुर संगम' की घोषणा की है. अपने 20वें वर्षगांठ के अवसर पर यह संस्था सुर संगम' कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को मुंबई के प्रतिष्ठित जमशेद भाभा थिएटर, एनसीपीए में कर रही है. इस कार्यक्रम में महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता राज कपूर की फ़िल्मों के प्रमुख और लोकप्रिय गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा। इस शानदार शाम में प्रसिद्ध गायक पद्मश्री सुरेश वाडकर, बहुमुखी प्रतिभा की धनी गायिका संजीवनी भेलांडे, मधुर आवाज वाले मुख्तार शाह, चिराग पंचाल के नेतृत्व में 23 साज़ ग्रुप अपनी प्रस्तुति देंगे। उनकी प्रस्तुतियां संगीत और लय का एक मिश्रण पेश करेगी, जिससे दर्शकों को एक ऐसा सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त होगा जो मनोरंजक होने के साथ-साथ बहुत ही सार्थक भी है।
बता दें कि विली डॉक्टर द्वारा स्थापित लाइट ऑफ लाइफ ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार और पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से ग्रामीण लोगों को सशक्त बनाने के लिए समर्पित एक एनजीओ है. सुर संगम की घोषणा के लिए मुंबई के आजीवासन हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जहां सुरेश वाडकर खुद उपस्थित थे. उन्होने इस संस्था के कार्यो की सराहना की और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करना खाने का काम नहीं है. इसमे बहुत मेहनत लगती है, पैसा इकट्ठा करना पड़ता है. संस्था को पब्लिक का सपोर्ट जरूरी है. सरकार को भी इसमे सहयोग देना चाहिए, बढ़ावा देना चाहिए. सुर संगम एक अद्भुत कार्यक्रम होने जा रहा है. राजकपूर जी के अमर गीतों को वहाँ पेश किया जाएगा. हम उसकी रिहर्सल शुरू करने जा रहे हैं.
प्लेबैक सिंगर संजीवनी ने कहा कि ये सामाजिक विकास का कार्य है इसलिए सुरेश जी तुरन्त इससे जुड़ने के लिए तैयार हो गए. ये मेरा प्रेम पत्र पढ़कर जैसे गाने स्टेज पर सुरेश जी गाएंगे.
लाइट ऑफ़ लाइफ़ ट्रस्ट की संस्थापक विली डॉक्टर ने कहा कि हमने 25 बच्चों से काम शुरू किया अब तक 25 हजार बच्चो को स्कूल वापस लाए हैं. हम देश के 9 राज्यों में काम कर रहे हैं. हजारों बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा किया.
- Gaazi Moin