News


सागर आर पंजाबी पक्ष प्रवेश राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस, मुंबई सचिव, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अण्णासाहेब बनसोडे, नवाब मलिक, सुनील गिरी

सागर आर पंजाबी राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव बने, विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अण्णासाहेब बनसोडे, नवाब मलिक ने दिया नियुक्ति पत्र

मुम्बई. सागर आर पंजाबी अण्णासाहेब बनसोडे के बहुत बड़े समर्थक हैं. अण्णासाहेब जो सोशल कार्य करते हैं, उनके साथ जुड़कर सागर आर पंजाबी की भी काम करने की इच्छा रही है. विधानसभा उपाध्यक्ष श्री अण्णासाहेब बनसोडे ने सागर आर पंजाबी को राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का नियुक्ति पत्र दिया. मुम्बई के खार वेस्ट में सागर आर पंजाबी ने अपने आइडल अण्णासाहेब का बर्थडे सेलेब्रिट किया. 
 
सागर आर पंजाबी के पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष मा ना श्री अण्णासाहेब बनसोडे, वरिष्ठ नेता नवाब मलिक, सुनील गिरी (मुम्बई अध्यक्ष राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस) और सिद्धार्थ बनसोडे की विशेष उपस्थिति रही. गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. ढोल बाजों से, आतिशबाजी के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया.
सभी सम्मानित अतिथियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर को फूलमाला अर्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित किया. एक शानदार केक काटकर अण्णासाहेब बनसोडे का जन्मदिन मनाया गया. सागर आर पंजाबी और उनके पिता रवि पंजाबी ने अण्णासाहेब बनसोडे,
नवाब मलिक सहित सभी अतिथियों को शॉल व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. अण्णासाहेब बनसोडे ने सागर आर पंजाबी को पार्टी का नियुक्ति पत्र दिया.
 
राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुम्बई अध्यक्ष सुनील गिरी ने कहा कि अण्णासाहेब बनसोडे को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. सागर आर पंजाबी को पार्टी का मुम्बई सचिव बनाने पर शुभकामनाएं. काफी कम समय में सागर आर पंजाबी ने इस कार्यक्रम का इतना अच्छा इन्तेजाम किया, उसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए. आज भी काफी लोग उनके साथ खड़े हैं और लोग सागर आर पंजाबी के साथ आगे भी खड़े रहेंगे, ऐसी उम्मीद है. 
सुनील गिरी ने सागर आर पंजाबी से कहा कि आप लगातार अच्छे कार्य करते रहें. आप अजित पवार की ताकत को आगे बढ़ाएं, अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएं. 
 
अण्णासाहेब बनसोडे ने कहा कि सागर आर पंजाबी को राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का पद दिया गया है, उन्हें बधाईयाँ और शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वह अपने पद की जिम्मेदारी को संजीदगी के साथ निभाएंगे. नवाब मलिक ने भी सागर आर पंजाबी को पार्टी से जुड़ने पर शुभकामनाएं दीं. 
 
श्री सागर आर पंजाबी ने कहा कि बचपन से ही समाज और देश सेवा करने की इच्छा रही है. अजीत पवार जी के विचारों से प्रभावित हूं और उनके नेतृत्व में काम करना चाहता हूं. मुझे राष्ट्रवादी यूथ कांग्रेस के मुंबई सचिव का पद संभालने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसके लिए मैं अण्णासाहेब बनसोडे, सीनियर लीडर नवाब मलिक जी का बहुत आभारी हूं. इस पद पर रहते हुए एजुकेशन बेहतर करना, लोगों के लिए रोजगार क्रिएट करना मेरा लक्ष्य है. गरीबों की मदद करना, शिक्षा से वंचित बच्चों की सहायता करना मेरा मकसद है.
 


Related Articles