मुम्बई. निर्माता निर्देशक रेहान खान के आने वाले म्युज़िक वीडियो "तेरी मेरी शादी" की रिकॉर्डिंग मुम्बई के एंपायर स्टूडियो में पूजा करके और नारियल फोड़कर सम्पन्न हुई. इस गीत को सिंगर कुमार सपन और रिद्धि क्लारा ने गाया है जबकि कुमार सपन का संगीत है और गीतकार अशोक निराला हैं.
इस अवसर पर म्युज़िक कंपनी "जलवा म्युज़िक" Jalwa Music को भी लॉन्च किया गया. इस मौके पर कई गेस्ट्स, ऐक्टर और अभिनेत्री भी मौजूद थीं. निर्माता निर्देशक रेहान खान ने सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ और शॉल देकर सम्मानित किया. यहां क्रिएटिव डायरेक्टर अशोक मेहता, निर्भय सिंह ऐक्टर, अभिनेत्री अंतरा, अशोक जी, कल्पेश जी, खान साहब, कोरियोग्राफर स्वाति और मेघना पटेल सहित कई मेहमान मौजूद थे. सभी ने रेहान खान को इस म्युज़िक वीडियो और जलवा म्युज़िक कंपनी के लिए शुभकामनाएं दी.
निर्माता निर्देशक रेहान खान ने कहा कि बॉलीवुड स्टार गोविंदा की फिल्म का एक गीत "सरकाई लो खटिया" बहुत हिट हुआ था, यह गीत भी आप उससे इंस्पायर कह सकते हैं हालांकि इसका संगीत अलग है, इसके बोल अलग हैं मगर चूंकि गीत मे खटिया शब्द आता है तो लोगों को तुरन्त गोविंदा का वो गाना याद आ जाएगा. कुमार सपन ने इसकी अलग धुन बनाई है. जल्द ही हम इसका वीडियो शूट करेंगे और जलवा म्युज़िक पर रिलीज करेंगे. जलवा म्युज़िक दर्शकों के लिए नए नए गाने लेकर आएगा अभी तो इस गीत से हम शुरुआत कर रहे हैं.