Bollywood


कंपोज़र सिंगर चांद साधवानी, सिंगर आमिर शेख और गीतकार गाजी मोइन का नया रोमांटिक गीत "सौ मर्तबा"

बॉलीवुड फीचर फिल्म "जाने क्यों दे यारों" के टाइटल गीत की संगीतकार और गायिका चांद साधवानी का नया रोमांटिक गीत "सौ मर्तबा" रिलीज हो गया है जो संगीत प्रेमियों को खूब पसंद आ रहा है. इस प्रेम गीत को चांद साधवानी ने कंपोज किया है जबकि चांद साधवानी और आमिर शेख ने गाया है. इस दिल को छू लेने वाले गाने के बोल विख्यात गीतकार गाजी मोइन ने लिखे हैं. 
म्युज़िक प्रोग्रामर मनोज नेगी हैं, गाने की रिकॉर्डिंग कृष्णा ऑडियो मे हुई थी. गीत को मिक्स और मास्टर किया है आमिर शेख ने. यह गीत चांद साधवानी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का शानदार रेस्पांस मिल रहा है. 
 
इस गाने के वीडियो में चांद साधवानी और आमिर शेख नजर आ रहे हैं. म्युज़िक वीडियो को बहुत बेहतर तरीके से स्टोरी के साथ डिज़ाइन किया गया है यही वजह है कि यंग जेनेरेशन और म्युज़िक लवर्स इस गीत से जल्दी कनेक्ट हो रहे हैं.
 
चांद साधवानी अपने नए गीत "सौ मर्तबा" को मिल रहे अद्भुत रेस्पांस से उत्साहित हैं. उनका कहना है कि मेरा नया ट्रैक पेश है "सौमर्तबा". मेरे मित्र आमिर शेख ने इसे मेरे साथ गाया है उन्होंने रिकॉर्ड, मिक्स और मास्टर भी किया है. साथ ही म्युज़िक वीडियो में भी मेरे साथ दिखाई दे रहे हैं. गीतकार गाजी मोइन ने इसके बोल बहुत  खूबसूरत लिखे हैं. मैं "सौमर्तबा" गीत के पूरे परिवार को तहे दिल से धन्यवाद कहती हूँ. इसे आप मेरे यूट्यूब चैनल "चाँद साधवानी ऑफिशियल" पर देख सकते हैं."
 
गौरतलब है कि चांद साधवानी का म्युज़िक वीडियो "तेरे बिन" अल्ट्रा म्यूजिक से रिलीज होकर लोकप्रियता हासिल कर चुका है वहीँ वायला डीजी द्वारा रिलीज उनके म्युज़िक वीडियो "तू ही तो था" ने मिलियन में व्यूज हासिल किए हैं. उनके म्यूजिक वीडियो "लापरवाह" को टी सीरीज ने जारी किया था. उनका गीत "दिल आज है" भी काफी पॉपुलर हुआ. चांद साधवानी का रोमांटिक सांग "मेरे साथ चल" भी हिट रहा जिसे डेढ़ लाख से अधिक लोगों ने देखा है. इसे गीतकार गाजी मोइन ने लिखा है. उनका भक्ति गीत "मेरे शिवा" भी लोगों को पसंद आया है. 
 
संगीतकार के रूप मे चांद साधवानी ने हिंदी फिल्म 'जाने क्यों दें यारो', मराठी फिल्म 'शॉर्टकट', बंगाली फिल्म 'स्ट्रीटलाइट', छोटो मेमसाहब व 'ट्रोई', बंगाली अलबम 'सिग्नेचर', इंडिपॉप 'सुन' सहित बेशुमार गीतों को अपनी सुरीली धुनों से सजाया है। बहुत जल्द उनके और भी गाने आ रहे हैं.
 


Related Articles